महोदय,
आपको बताना चाहेंगे कि हमारे विद्यालय दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा भिटौली बाजार महाराजगंज में छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने हेतु, विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उच्च स्तरीय व व्यवस्थित शिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिनका विवरण निम्न प्रकार है-
1-गरीब व मेधावी छात्रों हेतु सुपर 30 परीक्षा का आयोजन-
इस परीक्षा में कक्षा 6 से लेकर 11 तक के छात्रों की एक प्रतिभा खोज परीक्षा कराई जाती है, जिसके द्वारा प्रत्येक कक्षा से 30-30 छात्रों का चयन किया जाता है तथा इन सभी चयनित छात्रों को, प्रवेश की कक्षा से लेकर JEE/NEET परीक्षा में सफल होकर प्रवेश लेने तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
आपको बताते चलें कि यह प्रतिभा खोज परीक्षा प्रत्येक वर्ष 3 चरणों, अर्थात प्रथम द्वितीय तथा तृतीय चरण में आयोजित कराकर, कक्षा 6 से 11 तक की प्रत्येक कक्षा में 30 छात्रों की संख्या पूर्ण की जाती है, तथा इन छात्रों को भोजन, आवास, स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विशेष कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराकर JEE/NEET की परीक्षा में निशुल्क चयनित कराए जाने की योजना बनाई गई है, तथा जब तक छात्र उक्त परीक्षाओं में सफल नहीं होता है तब तक निशुल्क शिक्षा देकर छात्रों का चयन कराया जाता है।
सुपर 30 प्रतिभा खोज परीक्षा की समय सारणी निम्न प्रकार है-
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसका प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण क्रमशः प्रत्येक वर्ष के जनवरी, मार्च व मई महीने में संपन्न कराए जाते हैं।
सुपर 30 की चयन प्रक्रिया
इसमें चयनित होने हेतु छात्र को लिखित तथा मौखिक दो परीक्षाओं से गुजरना होता है जिसमें सामान्य वर्ग के छात्र हेतु 75 प्रतिशत, सामान्य गरीब छात्र हेतु 65%, अन्य पिछड़े वर्ग हेतु 70%, अनुसूचित जाति हेतु 60%, अनुसूचित जनजाति हेतु 55 तथा अनाथ, गरीब, व दिव्यांग छात्र हेतु 50% , इस प्रतिशत की गणना लिखित एवं मौखिक दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।
2-प्रत्येक वर्ष जनपद स्तर से लेकर राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन कराकर मेधावी व सफल छात्र को भारी धनराशि उपलब्ध कराकर उसे उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना
इसका आयोजन कराकर गरीब व मेधावी छात्रों को एक आकर्षक पुरस्कार दिया जाता है, जो पिछले 15 सालों से पंडित हरिप्रसाद मिश्र की पुण्य स्मृति में संचालित की जा रही है।
3-पूर्वांचल के अति पिछड़े जिलों महाराजगंज, कुशीनगर सिद्धार्थ नगर आदि में JEE/NEET परीक्षा मैं सफल होने हेतु सामान्य छात्रों हेतु मात्र 4500 रुपए तथा गरीब मेधावियों हेतु निशुल्क ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज की शुरुआत
इसके माध्यम से छात्र उक्त दोनों परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने हेतु, इस टेस्ट सीरीज में भाग लेकर, अपने को इन उच्च स्तरीय परीक्षाओं को आसानी से सर्वाधिक अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकता है।
4-सत्र 2024-25 में मासिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पूरे वर्ष जारी करा कर छात्रों के विषयगत सुधार को प्रोत्साहित किया जाना
इसमें प्रत्येक महीने मासिक प्रतियोगिता का आयोजन करना व मेधावियों को एक उचित धनराशि प्रदान करके सहयोग करने की योजना बनाई गई है। इस मासिक प्रतियोगिता में प्रत्येक माह अलग-अलग विषय की प्रतियोगिता कराई जाएगी जिसके अंतर्गत छात्रों को प्रत्येक महीने 25000 से लेकर 35000 रुपए तक के पुरस्कार देने की योजना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गरीब मेधावी छात्र अपनी उच्च कोटि की शिक्षा को पुरस्कार राशि के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है।
इस प्रतियोगिता में छात्र अपने घर से ही ऑनलाइन फार्म भरेंगे, उनका प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा तथा उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन कराई जाएगी, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई को बिना किसी बाधा के जारी रखते हुए, आसानी से इस परीक्षा में सम्मिलित होकर अपनी आगे की पढ़ाई को पूर्ण करने हेतु एक अच्छी धनराशि अर्जित कर सकेगा। इस मासिक प्रतियोगिता की विशेष जानकारी निम्नवत है-
यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराई जाएगी जिसका विवरण निम्न है-
1-प्राथमिक वर्ग-
इस वर्ग में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्र भाग ले सकते हैं जिनको ऑनलाइन वह ऑफलाइन दोनों वर्गों में आवेदन करने, परीक्षा देने की व परिणाम को प्राप्त करने की व्यवस्था अभिभावक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।
2-जूनियर वर्ग-
इस वर्ग के अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर 8 तक के छात्र भाग ले सकते हैं, जिनको आवेदन करने, परीक्षा देने वह परिणाम की घोषणा से संबंधित प्रक्रियाएं ऑनलाइन मोड में ही दी गई है।
3-सीनियर वर्ग-
इस वर्ग के अंतर्गत कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन परीक्षा वह ऑनलाइन रिजल्ट देने की व्यवस्था की गई है।
अवगत कराना है कि उक्त मासिक क्विज प्रतियोगिता में तीनों वर्गों के छात्रों हेतु ₹100 का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है जिसे छात्र को ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के समय ही जमा करना होगा। मासिक क्विज प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को केवल ऑनलाइन मोड में ही परीक्षा की व्यवस्था की गई है, जबकि प्राथमिक वर्ग अर्थात कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए दोनों मोड अर्थात ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा की व्यवस्था अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस मासिक क्विज प्रतियोगिता में सफल होने वाले अभ्यर्थियों में से कट ऑफ मेरिट के आधार पर प्रत्येक वर्ग से 80-80 छात्रों को चयनित किया जाएगा तथा उनकी ऑफलाइन मोड में दोबारा एक परीक्षा पुरस्कार वितरण के दिन कराया जाएगा। इस ऑफलाइन मोड परीक्षा में सफल छात्रों में से प्रत्येक ग्रुप से 22 अर्थात कुल 66 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसकी शुरुआत इस सत्र की मई महीने से की जाएगी।
5-वर्तमान समय में छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा का आयोजन जारी, जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा(SCHOLARSHIP CUM ADMISSION TEST-2024)
छात्रवृत्ति परीक्षा का उद्देश्य
मेधावी छात्रों के अध्ययन से संबंधित खर्चों में एक मुश्त आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए उनके शैक्षिक प्लेटफार्म को मजबूत करना।
यह परीक्षा तीन ग्रुपों में आयोजित की जाएगी-
1-प्राथमिक(1-5)
2-जूनियर(6-8)
3-सीनियर(9,11)
प्रत्येक ग्रुप के आवेदन हेतु 100 रुपए का ही पंजीकरण शुल्क देय होगा।
शुल्क जमा करने का लिंक
https://rzp.io/l/7oa8xTt
सभी प्रक्रिया ऑनलाइन
विशेष- कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों हेतु अभिभावक की इच्छा/सुविधानुसार परीक्षा देने की व्यवस्था ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों तरह से प्रदान की जाएगी। जबकि शेष सभी कक्षाओं हेतु सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न होंगी। सभी कक्षा के छात्रों हेतु लिखित परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों के प्रत्येक वर्ग से शीर्ष कट ऑफ में से 80 छात्र अर्थात तीनों वर्गों में से कुल 240 छात्रों की एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के संयुक्त कट ऑफ के आधार पर अंतिम मेरिट जारी की जाएगी। संयुक्त मेरिट में चयनित छात्रों को ही छात्रवृत्ति की धनराशि प्रदान की जाएगी।**
ऑनलाइन आवेदन हेतु बेवसाइट-www.ddicexam.com
परीक्षा आयोजित करने वाले विद्यालय का नाम- दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा भिटौली बाजार महाराजगंज उत्तर प्रदेश
हेल्पलाइन फोन/व्हाट्सएप्प नंबर- 08069641471, 08172845819
परीक्षा में कट आफ मेरिट के आधार पर पुरस्कार की धनराशि निम्न चार श्रेणियों में प्रदान की जाएगी-
85% से अधिक प्राप्तांक
1-प्राइमरी, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रवेश लेने के समय क्रमशः 5 छात्र, 3 छात्र और 2 छात्रों का संपूर्ण वार्षिक शुल्क 100 प्रतिशत (9000-14000) जिसकी कुल राशि लगभग 1,20,000(एक लाख बीस हजार) रुपया माफ किया जाएगा।
65-85% के बीच प्राप्तांक
2-प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में प्रवेश लेने के समय क्रमशः 5 छात्र, 3 छात्र व 2 छात्रों का शुल्क अधिकतम 90 प्रतिशत(6000-8000) जिसकी कुल राशि लगभग 70000(सत्तर हजार)।
45 से 65% के बीच प्राप्तांक
3-प्राइमरी, जूनियर तथा सीनियर ग्रुप में प्रवेश लेने के समय क्रमशः 5 छात्र, 3 छात्र व 2 छात्रों के शुल्क में ₹3000 एवं संयुक्त रूप से लगभग 30000 रुपये की छूट दी जाएगी।
35-45% के बीच
35% से अधिक के प्रतिशत पर 1 से 12 तक के 36 छात्रों को वार्षिक शुल्क में छूट दिया जाएगा।
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत कुल 66 छात्र लाभान्वित होंगे।
नोट- छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा में पूरे भारत का कोई भी छात्र भाग ले सकता है, चाहे वह छात्र इस संस्था में प्रवेश कराए या नहीं।
अन्य किसी संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्र के छात्रवृत्ति की धनराशि कट आफ मेरिट के आधार पर चारों वर्गों में 3000, 2000, 1000, 500 रुपये प्रदान की जाएगी। तथा यह धनराशि दूसरे संस्थान में छात्र के प्रवेश लेने के समय वार्षिक शुल्क के रूप में प्रदान किया जाएगा
आवेदन व परीक्षा से संबंधित विवरण
1-आवेदन की अंतिम तिथि 27-03-2024
2-परीक्षा की तिथि 31-03-2024 दिन-रविवार
3- परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक
4-परीक्षा का परिणाम उसी दिन अपराह्न 5:00 बजे तक
5-प्रश्न पत्र का विवरण-
गणित-5 प्रश्न,
विज्ञान-5 प्रश्न,
सामाजिक विज्ञान-5 प्रश्न, अंग्रेजी-5 प्रश्न
हिंदी-5 प्रश्न व
अन्य विषय-5 प्रश्न।
अर्थात NCERT पैटर्न पर आधारित कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं
1-विभिन्न प्रकार के कोर्स हेतु फाउंडेशन बैच की व्यवस्था।
2-विद्यालय में हॉस्टल की सुविधा।
3-सुपर थर्टी प्रोग्राम के अंतर्गत गरीब एवं मेधावी छात्रों की निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था ।
4-JEE(IIT), NEET(MBBS),NDA,AISSEE, UP SAINIK, POLYTECHNIC,UPP आदि की तैयारी की सुविधा।
5-कक्षा 11 व 12 के छात्रों के विशेष तैयारी हेतु JEE(IIT) & NEET(MBBS) के टेस्ट सीरीज की व्यवस्था की तात्कालिक शुरुआत।
6-छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु प्रत्येक माह ऑनलाइन क्विक कम्पटीशन जिसमें सफल प्रतिभागियों को लगभग प्रत्येक क्विज में 30000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की तात्कालिक शुरुआत।
हमारा कस्टमर केयर नंबर 08069641471 तथा व्हाट्सएप नंबर 9956843773 है)
विशेष जानकारी लेने हेतु कृपया उक्त दिए गए नंबर से वार्ता या छात्र का नाम, कक्षा व प्रतियोगिता का नाम लिखकर व्हाट्सएप मैसेज करें । इसके उपरांत आपको मैसेज के माध्यम से संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।