परीक्षा को संचालित कराने का उद्देश्य
*टेस्ट आधारित 30 प्रतियोगिता में उच्च कट ऑफ अंक के आधार पर प्रत्येक वर्ष शीर्ष 30 मेधावियों को कक्षाश:, सुपर 30 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन कर, उनको निशुल्क आवास व उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण तथा यदि छात्र गरीब है तो उसे शिक्षण सामग्री, भोजन, वस्त्र सभी सुविधाएं निःशुल्क देते हए तब तक शिक्षा प्रदान करते रहना जब तक चयनित छात्र NEET(MBBS) या JEE(IIT) में चयनित नहीं हो जाता। इस हेतु उच्च कोटि की अध्ययन व अध्यायन की व्यवस्था की गई है।
प्रवेश से संबंधित सभी प्रक्रिया नि:शुल्क।
आवेदन की शर्त
अभ्यर्थी वर्तमान सत्र में कक्षा-5, 6, 7,8, 9, 10, 11 व 12 में अध्यनरत होना चाहिए।
सफल होने हेतु छात्र का प्राप्तांक निम्नवत होना चाहिए
GEN-75%,
GEN EWS-65%
OBC-70%
SC-60%
ST-55%
DISABLE/ORPHAN-50%
परीक्षा के चरण
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण लिखित परीक्षा का होगा तथा द्वितीय चरण में मौखिक परीक्षा लिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में विषय एवं अंकों का विवरण निम्न प्रकार है- ***
इसमें गणित, विज्ञान सामान्य बुद्धिमत्ता, व अंग्रेजी विषय शामिल किए गए हैं। जिसमें कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी गणित में 15 प्रश्न विज्ञान में 15 प्रश्न सामान्य बुद्धिमत्ता में 10 प्रश्न तथा अंग्रेजी में 10 अर्थात कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का होगा इस प्रकार कुल प्राप्तांक 150 अंक का होगा। साथ ही गलत प्रश्न के उत्तर हेतु 1 अंक की कटौती की जाएगी।
परीक्षा के प्रश्न-पत्र दोनों भाषाओं में तैयार किये जायेंगे।
मौखिक परीक्षा में निम्न विषय शामिल किए जाएंगे-
1- हिंदी मौखिक
2- हिंदी निबंध
3-अंग्रेजी मौखिक
4-अंग्रेजी निबंध
5-हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद
6-अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद
7-गणित
8-सामान्य विज्ञान
इस प्रकार मौखिक परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 निर्धारित की गई है। इसमें प्रत्येक प्रश्न हेतु एक अंक दिए जाएंगे। अर्थात कुल प्राप्तांक 100 अंकों का होगा साथ ही मौखिक परीक्षा में कोई ऋणात्मक अंक नहीं है। इस प्रकार दोनों परीक्षा संयुक्त रूप से 250 अंक का है। इस सुपर 30 परीक्षा में सफल होने हेतु इन संयुक्त दोनों परीक्षाओं का कट ऑफ मार्क जोड़ा जाएगा। जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा मैं पूछे जाने वाले प्रश्नों का पाठ्यक्रम NCERT पर आधारित होंगे।
ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित महत्वपूर्ण नियम व निर्देश-
ऑनलाइन आवेदन करने में प्रयुक्त होने वाले आवश्यक दस्तावेज-
1-एक ईमेल आईडी।
2-50 से 100 kb का एक पासपोर्ट साइज का फोटो।
3- 50 से 100 kb
का आधार कार्ड या अन्य कोई बात आईडी कार्ड अपलोड करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन में चरणश: प्रक्रिया-
1- सर्वप्रथम गूगल से http://www.ddicedu.comटाइप करें।
2-इस प्रकार वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन को स्क्रॉल करके सबसे नीचे IMPORTANT LINK पर जाएं। जिसमें विभिन्न क्रियाकलापों हेतु विभिन्न लिंक दिए गए हैं जिसमें कुछ लिंक इस प्रकार हैं-SUPER 30 REGISTRATION
2-SUPER 30 ADMIT CARD आदि।
3-संबंधित लिंक को क्लिक करें, जिससे आवेदन फार्म खुल जाएगा। जिसमें सभी विवरण पूर्ण करें।
यदि अभ्यर्थी इन प्रक्रियाओं से बचना चाहते हैं तो सीधे निम्न लिंक https://ddicedu.com/super-30-registration/पर फार्म खोलकर उसे पूर्ण कर सकते हैं।
यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई असुविधा होती है तो संस्था द्वारा जारी टोल फ्री/हेल्पलाइन नंबर 806 9641471 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन आवेदन भरने में सुविधा होने पर तकनीकी सहायक श्री जिब्रील खान जी से 9616737851 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 05-01-2024 शाम 5:00 PM तथा प्रवेश पत्र दिनांक-06-01-2024 से download करना है।
4- ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी व्हाट्सएप संख्या 99568 43773 को अपने मोबाइल फोन में सेव करें तथा अभ्यर्थी का नाम, कक्षा व प्रतियोगिता का नाम लिखकर इसी व्हाट्सएप संख्या से मैसेज करें।
5-सुपर 30 प्रतियोगिता में कक्षा-6, 7 8,9 10 11 12 के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे तथा उनके पाठ्यक्रम का स्तर पिछली कक्षा अर्थात कक्षा-5, 6 ,7 ,8, 9, 10, 11 व 12 का होगा।
Aryan kumar2011