(PHASE-III)
Online Registration form का भरना दिनाँक- 15-03-2023 से क्रियाशील हो चुका है। अतः निम्न वेबसाइट से लॉगिन कर ऑनलाइन फॉर्म भरें तथा सभी सूचना/जानकारी देखें।
SUPER-30 में चयनित होने पर दी जाने वाली सुविधाएं
चयनित गरीब व मेधावी अभ्यर्थियों को डॉक्टर/इंजीनियर की परीक्षा NEET/JEE में चयन(प्रवेश) होने तक आवास ,भोजन, अकादमिक आदि सभी शिक्षण निश्शुल्क।
परीक्षा की प्रक्रिया व शर्ते निम्न प्रकार हैं-
1-छात्र वर्तमान सत्र 2022-23 में कक्षा-5,6,7,8,9,10,11 व 12 में अध्ययनरत अर्थात 2023-24 में कक्षा-6,7,8,9,10,11, 12 व स्नातक में प्रवेश हेतु अर्ह होना चाहिए।
2-SUPER-30 परीक्षा में छात्र को सफल होने हेतु कैटेगरी के अनुसार निम्न अंक प्राप्त करना होगा- सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 75%
SC हेतु 65%
ST हेतु 60%
दिव्यांग हेतु 50%
3-तृतीय चरण की परीक्षा का तिथि-28-05-2023 दिन-रविवार समय-12:00 से 01:30 अपराह्न
4-छात्र का अंतिम रूप से चयन लिखित व साक्षात्कार परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट की कट ऑफ द्वारा की जाएगी।
5-परीक्षा में सफल सभी कक्षाओं(6-12) के अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा दिनांक- 29-05-2023 से 31-05-2023 तक दिन में प्रातः 10 से सायं 4:30 तक जारी रहेगी। तथा उक्त दोनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 01-06-2023 को अंतिम रूप से जारी की जाएगी।
SUPER-30 की चयन प्रक्रिया
1-लिखित परीक्षा
2-मौखिक परीक्षा
उक्त दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट से 30 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। सुपर-30(SUPER-30) फॉर्म भरने से संबंधित प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी निम्न है-
नोट-रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिए गए वेबसाइट-www.ddicedu.com से ऑनलाइन भरा जाना है यदि छात्र किसी कारणवश ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहे है, तो वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं ऑफ़लाइन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है-
1-सबसे पहले आप अपने मोबाइल में दिए गए व्हाट्सएप्प नंबर-9956843773 को सेव करें, क्योंकि इसी नंबर से समस्त जानकारी छात्रों को दी जाएगी।
2-अब आप दिए गए वाट्सएप्प नंबर 9956843773 पर मैसेज के माध्यम से छात्र का नाम , प्रवेश की कक्षा व लिखकर मैसेज करें। 3-आपको आवेदन-पत्र की एक पीडीएफ फ़ाइल भेजी जायेगी। जिसका प्रिन्टआउट लेकर और आवेदन-पत्र को पूरी तरह भरकर आप पुनः उसी वाट्सएप्प नंबर 9956843773 फॉर्म का फोटो भेजें। इसप्रकार आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाएगा।
संस्था के समीप निवास करने वाले छात्र-विद्यालय के कार्यालय में प्रातः 09:00 बजे से सायं 5:00 तक दिनांक 20-05-2023 तक फॉर्म को प्राप्त और जमा कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र प्राप्ति सूचना
ऑफ़लाइन फॉर्म या ऑनलाइन दोनों तरह भरे गए फॉर्म का प्रवेश पत्र- से 5 दिन पहले अर्थात दिनाँक -23-05-2023 से डाउनलोड किया जा सकेगा।
नोट-प्रवेश पत्र किसी कारणवश ऑनलाइन डाउनलोड न होने की दशा में, परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 1:30 घंटा पहले आकर, नाम, कक्षा और जन्म तिथि बताने पर तत्काल काउंटर से प्राप्त किया जा सकेगा। काउंटर से प्रवेश-पत्र प्राप्त करने की दशा में, अभ्यर्थी को एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो और कोई आई0 डी0 प्रूफ प्रस्तुत करना होगा।
सहायता हेतु मोबाइल नंबर-
09455239893 08172845819
वेबसाइट-http://www.ddicedu.com
मैसेज हेतु व्हाट्सएप्प नंबर
9956843773